फ्लीट मेनेजमेंट सोल्यूशन
एवं भारत संचार निगम लिमिटेड नेटवर्क... प्रत्येक मूवमेंट पर नज़र रखते हैं
ई ट्रैक
भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा चलाए जाने वाला एक अभिनव ऑन-लाइन ट्रेकिंग सिस्टम है, जिसमें ट्रकों, कार-कैरियर, ट्रेलरों, टैंकरों, कंटेनरों अथवा हानिकारक और विशेषकर विस्फोटक रसायन आदि ढोने वाले वाहनों के बेड़ों का प्रबंध कार्य किया जाता है।
ईट्रेक व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम में वाहन पर लगे माइक्रोप्रोसेसर-नियंत्रित उपकरण का उपयोग होता है, जो वाहन से आवधिक तौर पर नेटवर्क कमांड सेंटर को संदेश भेजता है, ये संदेश एसएमएस/ जीपीआरएस के माध्यम से भेजे जाते हैं। इसमें प्राप्त डेटा प्रामाणिक होता है और इसे एक एप्लीकेशन सर्वर को अग्रेषित किया जाता है जो इंटरनेट के माध्यम से ट्रेकिंग संबंधी जानकारी उपलब्ध कराता है। ग्राहकों को एक यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाता है ताकि वे बेड़े की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकें। उपयोगकर्ता को कस्टमर सपोर्ट टीम से एक टोल-फ्री टेलीफोन लाइन पर उक्त जानकारी प्राप्त करने के अलावा ई-मेल, फैक्स अथवा एसएमएस के द्वारा जानकारी प्राप्त करने का भी विकल्प भी होता है।
ट्रेक सिस्टम की विशेषताएं
- कोई ड्राइवर इन्टरवेंशन नहीं
- आटोमैटिक रियल टाइम सिस्टम
- वाहन की जानकारी चौबीसों घंटे उपलब्ध
- विश्व में कहीं से भी सुरक्षित इंटरनेट एक्सेस
- फैक्स और ईमेल के माध्यम से जानकारी
- मोबाइल क्वेरी एसएमएस
- 5000 से भी अधिक शहरों/कस्बों में 20000 से भी अधिक बीएसएनएल टावरों के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्गों की व्यापक कवरेज
- बेहतर फ्लीट मेनेजमेंट के लिए एमआईएस रिपोर्टों के साथ आपके द्वार तक पहुंचती पारदर्शिता और विश्वसनीयता
ईट्रेक के लाभ
- बेहतर मॉनिटरिंग के माध्यम से बेकार जाने वाले समय में कमी
- फेरों के बीच टर्न-अराउंड टाइम में कमी
- संचार लागतों में कमी
- इन-ट्रांजित इन्वेंटरी में कमी
- करेंट लोकेशन और तय किए गए रूट की जानकारी
- आगमन समय का अनुमान
- वाहन/चालक/कंसाइनमेंट की सुरक्षा सुनिश्चित करना
- बेहतर ग्राहक सेवा
- मालिकों द्वारा लगाई जाने वाली लागत में कमी
ईट्रेक प्रोडक्ट की भिन्नताएं
इकोनॉमिक लोकेटर
प्रीसिज़न लोकेटर
इंस्ट्रिंसिकली सेफ लोकेटर
जोखिम भरे वातावरण और हानिकारक माल के परिवहन में उपयोग के लिए
- लंबी दूरी (अर्थात् इंटर-सिटी) की ट्रेकिंग के लिए जीएसएम आधारित ट्रेकिंग उपकरण
- वैकल्पिक विशेषताएं
1. प्रतिबंधित आउटगोइंग कॉलों के साथ वॉयस कम्यूनिकेशंस
2. वाहन और कार्गो पैरामीटरों की मॉनिटरिंग
प्रीसिज़न लोकेटर
- सही पोजिशन (अर्थात् इंट्रा-सिटी) की जानकारी के लिए जीएसएम+जीपीएस आधारित ट्रेकिंग एप्लीकेशन
- वैकल्पिक विशेषताएं
1. प्रतिबंधित आउटगोइंग कॉलों के साथ वॉयस कम्यूनिकेशन
2. वाहन और कार्गो पैरामीटरों की मॉनिटरिंग
इंस्ट्रिंसिकली सेफ लोकेटर
जोखिम भरे वातावरण और हानिकारक माल के परिवहन में उपयोग के लिए
प्रमुख ग्राहक
- महिन्द्रा एंड महिन्द्रा
- हिन्दुस्तान लीवर
- आईसीएलसी
- पटले रोडवेज
- तमिलनाडु पेट्रो प्रोडक्ट्स
- एनईजी माइकॉन
- बीआईसी लॉजिस्टिक्स
- नामाकल ट्रांसपोर्ट
- एशियन पेरिशेबल
- चेतक लॉजिस्टिक्स
- जनता रोडवेज
- एक्सप्रेस रोडवेज आदि
ईट्रेक के लिए टैरिफ
मासिक किराया | रु. 49/- |
प्लान प्रभार | रु. 150/- |
न्यूनतम कमिटमेंट | शून्य |
फ्री एसएमएस | 180 एसएमएस प्रति माह |
प्रति एसएमएस प्रभार (फ्री एसएमएस के बाद) | रु. 0.70 प्रति एसएमएस |
अभिरक्षा जमा | शून्य |
पंजीकरण प्रभार | शून्य |
एक्टिवेशन प्रभार | शून्य |
क्वेरी बेस्ड एसएमएस | रु. 1.40 प्रति क्वेरी |
आवाज की क्षमता (यदि अपेक्षित हो) | कॉल प्रभार प्लान 225 के अनुसार |
* वाहनों पर लगाए गए उपकरणों के लिए प्रभार अतिरिक्त होंगे।