एमपीएलएस आधारित वीपीएन सर्विस


एमपीएलएस प्रौद्योगिकी के उपयोग से बीएसएनएल की आईपी बैकबोन का उपयोग:


प्रौद्योगिकी में होते परिवर्तनों के साथ चलते हुए अपने ग्राहकों को नवीनतम और विभिन्न वैल्यू एडिड सर्विसेज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, बीएसएनएल एमपीएलएस प्रौद्योगिकी पर आधारित सुरक्षित आईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ विश्व स्तरीय आईपी वीपीएन सर्विसेज ऑफर करता है। एमपीएलएस मल्टी प्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग के लिए एक एक्रोनिम है।

एमपीएलएस वीपीएन एक ऐसी प्रौद्योगिकी है, जो बीएसएनएल जैसे सर्विस प्रोवाइडर को उन पैरामीटरों पर पूर्ण नियंत्रण देती है जो उसके ग्राहकों को बैंडविड्थ थ्रूपुट, लेटेंसी और उपलब्धता संबंधी ऑफर के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। प्रौद्योगिकी सिक्योर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्कों (वीपीएन) को स्कालेबिलिटी के निर्माण संबंधी और यह अनुमति देती है कि बीएसएनएल अपने ग्राहकों को महत्वपू्र्ण निवेश किए बिना आश्वस्त वृद्धि का ऑफर दे सके। बीएसएनएल को अब बैंडविड्थ ऑन डिमांड, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस ओवर आईपी (वीओआईपी) उपलब्ध कराने और अन्य वैल्यू एडिड सर्विसेज का हॉस्ट बनने के लिए तैयार किया जाएगा ताकि कारपोरेट बिजनेस कार्यों की तरह क्रांतिकारी परिवर्तन लाए जा सकें!

एमपीएलएस आधारित वीपीएन ग्राहक नेटवर्किंग की जटिलताओं, लागतों को कम करता है और पूरी तरह से इन-हाउस तकनीकी श्रमशक्ति का अपेक्षानुसार कार्य करता है। प्रत्येक कार्यालय के बीच एकल प्वाइंट-टू-प्वाइंट सर्किट स्थापित करने और उनका प्रबंध करने की बजाय लीज्ड लाइनों के पेयर के उपयोग से, एमपीएलएस वीपीएन ग्राहकों की आवश्यकतानुसार अपने ऑफिस राउटर से एक सर्विस प्रोवाइडर एज राउटर को केवल एक कनेक्शन उपलब्ध कराता है।

बीएसएनएल ने विभिन्न नेटवर्किंग सोल्यूशंन प्रोवाइडरों के साथ समझौते किए हैं ताकि वह अपने सम्माननीय ग्राहकों सहित कस्टमर एंड राउटरों और नेटवर्किंग कलपुर्जों को एंड-टू-एंड सोल्यूशन उपलब्ध करा सके।

अन्य प्रौद्योगिकियों की तुलना में एमपीएलएस वीपीएन के क्या लाभ हैं :

बीएसएनएल का प्राथमिक उद्देश्य बीजीपी/एमपीएलएस वीपीएन नेटवर्क की स्थापना करना है:
  • छोटे और मध्यम से लेकर बड़े व्यापारिक उद्यमों और वित्तीय संस्थान संस्थानों से ग्राहकों के संपूर्म स्पेक्ट्रम की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सेवाओं (लेयर 2, लेयर 3 और डायल अप वीपीएन) की भिन्न-भिन्न रेंज उपलब्ध कराना।
  • ग्राहकों के लिए सेवा को बहुत आसान बनाना ताकि वे आईपी राउटिंग के कम अनुभव के बावजूद उसका उपयोग कर सकें।
  • सेवा को बहुत स्कालेबल और फ्लेक्सिबल बनाना ताकि लार्ज-स्केल डिप्लायमेंट की सुविधा दी जा सके।
  • ग्राहकों को एसएलए ऑफर करते हुए एक विश्वसनीय और एमिनेबल सर्विस उपलब्ध कराना।
  • सिक्योरिटी सहित ग्राहकों की आवश्यकताओं की एक व्यापक रेंज को पूरा करने की सक्षमता, सेवा की गुणवत्ता (QOS) और किसी से किसी को भी कनेक्टिविटी।
  • ग्राहकों को पूर्णतया मेनेज्ड सर्विसेज ऑफर करने की सक्षमता।
  • समान नेटवर्क पर अतिरिक्त सर्विसेज जैसे बैंडविड्थ ऑन डिमांड आदि शुरु करने के लिए बीएसएनएल को अनुमति देना।