आईएसडीएन
आईएसडीएन पूरे विश्व में एक ऐसा शक्तिशाली माध्यम बनकर उभरा है, जिसमें टेलीफोन नेटवर्क के माध्यम से टेलीफोन लाइन पर वॉयस, डाटा और इमेज ट्रांसमिशन जैसी विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। आईएसडीएन को दूरसंचार नेटवर्क को डिजिटल बनाने के लॉजिकल एक्सटेंशन के रूप में देखा जा रहा है और सर्वाधिक विकसित देश विभिन्न चरणों में आईएसडीएन का क्रियान्वयन कर रहे हैं।
एक आईएसडीएन उपभोक्ता टेलीफोन लाइन (बेसिक रेट आईएसडीएन) की विद्यमान तारों की जोड़ी पर एकसाथ दो स्वतंत्र कॉलें कर सकता है (सिवाय ऐसी स्थिति के जहां टर्मिनल उपकरण में एक कॉल के लिए ही दो 'बी' चैनल हों जैसा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि में होता है) जबकि एनालॉग लाइन / टेलीफोन कनेक्शन पर केवल एक कॉल करना संभव होता है। आईएसडीएन में एकसाथ दो स्वतंत्र कॉलें किसी भी प्रकार की हो सकती हैं, जैसे स्पीच, डेटा, इमेज आदि। आईएसडीएन उपभोक्ताओं के बीच एक कॉल के लिए कॉल सेटअप टाइम बहुत कम यानि, 1 से 2 सेकेंड का होता है। आईएसडीएन अतिरिक्त सुविधाओं, जिन्हें अनुपूरक सेवाएं कहा जाता है, के एक बिल्कुल नए सेट को भी सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी
आईएसडीएन उपभोक्ता को पूरे देश में अन्य एनालॉग टेलीफोन उपभोक्ताओं के साथ पूर्ण कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। इस समय आईएसडीएन सेवाएं भारत से और भारत के लिए निम्नलिखित देशों के साथ उपलब्ध हैं:- आस्ट्रेलिया
- आस्ट्रिया बेल्जियम
- कनाडा
- डेनमार्क
- फ्रांस
- जर्मनी
- आयरलैंड
- इटली
- इस्रायल
- जापान
- मलेशिया
- नीदरलैंड
- नार्वे
- फिलीपीन्स
- सिंगापुर
- स्विटजरलैंड
- थाईलैंड
- संयुक्त अरब अमीरात
- अमेरिका
आईएसडीएन द्वारा दी जाने वाली सेवाएं
- सामान्य टेलीफोन एवं फैक्स (जी3)
- डिजिटल टेलीफोन - कॉल करने वाले उपभोक्ता के नंबर के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की पहचान करने की सुविधा।
- जी4 फैक्स
- आईएसडीएन कंट्रोलर कार्ड के साथ 64 केबीपीएस डेटा ट्रांसमिशन
- 128 केबीपीएस की स्पीड पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
- 384 केबीपीएस की स्पीड पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (3 आईएसडीएन लाइनों के साथ संभव)
- एटीएम (एसिक्रोनस ट्रांसफर मॉड) अथवा पीवीसी (परमानेंट वर्चुअल सर्किट)
भारत में बीएसएनएल के आईएसडीएन स्टेशनों की सूची
आईएसडीएन द्वारा समर्थित अनुपूरक सेवाओं की वैरायटी।
- कॉलिंग लाइन आइडेंटिफिकेशन प्रजेन्टेशन (CLIP)
- कॉलिंग लाइन आइडेंटिफिकेशन रेस्ट्रिक्शन (CLIR)
- मल्टीपल सब्सक्राइबर नंबर (MSN)
- टर्मिनल पोर्टेबिलिटी (TP)
- कॉल हॉल्ड (CH)
- कॉल वेटिंग (CW)
- यूज़र टू यूज़र सिगनलिंग (UUSI)
एक्सेस के प्रकार
आईएसडीएन के लिए एक्सेस (कनेक्शन) दो प्रकार की होती है।बेसिक रेट एक्सेस (BRA): 2बी+डी
- स्पीच और डेटा के लिए 64 केबीपीएस के 2 चैनल।
- सिगनलिंग के लिए 16 केबीपीएस का 1 चैनल।
प्राइमरी रेट एक्सेस (PRA): 30 बी+डी
- स्पीच और डेटा के लिए 64 केबीपीएस के 30 चैनल।
- सिगनलिंग के लिए 16 केबीपीएस का 1 चैनल।