लैंडलाइन सेवाओं के लिए सेफ कस्टडी प्लान
वे ग्राहक, जो तीन माह से अधिक की अवधि के लिए अपना लैंडलाइन कनेक्शन इस्तेमाल नहीं करना चाहते और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी अनुपस्थिति में उनकी लाइन का दुरुपयोग न हो, तो वे बहुत मामूली प्रभार पर सेफ कस्टडी प्लान का लाभ ले सकते हैं :
- शहरी क्षेत्रों के लिए सेफ कस्टडी प्रभार रु. 50/- प्रति माह होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रु. 30/- प्रति माह होंगे. प्रभार अग्रिम रूप से अदा करने होंगे।
- सेफ कस्टडी की अवधि के दौरान फोन कनेक्शन डिसेबल रहेगा।
- ग्राहक के अनुरोध पर सेफ कस्टडी की अवधि की समाप्ति के बाद टेलीफोन नंबर नहीं बदलेगा और वहीं नंबर बहाल होगा।
- सेफ कस्टडी की न्यूनतम अवधि तीन माह की होगी।
- ये प्रभार 5.5.09 से लागू होंगे।