स्थायी टेलीफोन कनेक्शन-सुलभ स्कीम


उन ग्राहकों के लिए, जो केवल इनकमिंग कॉल के लिए अपना बीफोन इस्तेमाल करते हैं, बीएसएनएस का एक टैरिफ प्लान है जिसे सुलभ कहा जाता है. इस प्लान में, ग्राहक द्वारा आईटीसी के माध्यम से आउटगोइंग कॉलें की जा सकती हैं. इसके अतिरिक्त आईटीसी के इस्तेमाल से आउटगोइंग कॉलें करने के लिए यदि ग्राहक चाहे, तो उसे आउटगोइंग (O/G) कॉल और इंटरनेट कॉल की सुविधा दी जा सकती है, इस मामले में, आउटगोइंग कॉल का प्रभार रु. 1.20 प्रति कॉल होगा. हालांकि यह आउटगोइंग सुविधा पाने के लिए, ग्राहक को वर्तमान नियमों के अनुसार वार्षिक किराया जमा कराना होगा.

सुलभ प्लान के लिए टैरिफ इस प्रकार है:

विवरण

सुलभ

(ग्रामीण क्षेत्र के लिए)

सुलभ

(शहरी क्षेत्र के लिए)

1. सिक्योरिटी डिपॉजिट

(रिफंडेबल)

लोकल: रु. 250, लोकल+एसटीडी: रु. 500,

लोकल+एसटीडी+आईएसडी के लिए: रु. 2000, रु.500/-
आईटीसी पर केवल आउटगोइंग के साथ सुलभ

(बीएसएनएल के वर्तमान बीफोन ग्राहकों को छूट है)

लोकल + एसटीडी: रु. 500,

लोकल + एसटीडी + आईएसडी: रु. 2000,

रु.500/- सुलभ प्लान के लिए आउटगोइंग के साथ केवल आईटीसी पर

(बीएसएनएल के वर्तमान बीफोन ग्राहकों को छूट है)

2. फिक्स्ड मासिक प्रभार (रु.)

(क) 30000 लाइनों से कम क्षमता वाली एक्सचेंज 75 75
(ख) 30000 लाइनों की क्षमता वाली एक्सचेंज 99 99

3. अनुमत फ्री कॉलें
(प्रति माह एमसीयू में)

शून्य शून्य

4. यूनिट कॉल प्रभार

(क) यदि आईटीसी का उपयोग होता है

आईटीसी टैरिफ के अनुसार आईटीसी टैरिफ के अनुसार

(ख) यदि आईटीसी का उपयोग नहीं होता है

रु.1.20

रु.1.20

5. सीएलआईपी प्रभार

शून्य शून्य

6. लोकल/एसटीडी /आईएसडी कॉलों के लिए प्रति एमसीयू पल्स रेट सेकेंड में

  • यदि आईटीसी का उपयोग होता है : आईटीसी टैरिफ के अनुसार
  • यदि आईटीसी का उपयोग नहीं होता है: जैसा पीएसटीएन लाइनों (बीफोन) के लिए लागू है

*Note:
  • अन्य सभी प्रभार और शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं होगा जैसा फिक्स्ड लाइन/डब्ल्यूएलएल बीफोन के लिए लागू है.
  • जहां ग्राहक ने केवल इनकमिंग कॉलों के लिए विकल्प दिया हो, उन्हें सेंट्रेक्स उपलब्ध नहीं कराया जाता. यदि ग्राहक रु. 1.20 प्रति कॉल की दर से आउटगोइंग कॉल की सुविधा लेता है, तो लागू टैरिफ पर सेंट्रेक्स की सुविधा दी जा सकती है.
  • सुलभ (केवल इनकमिंग) बीफोन पर निम्नलिखित महत्वपूर्ण जन उपयोगी आउटगोइंग कॉलों की अनुमति है.
  1. पुलिस 100
  2. फायर 101
  3. एंबुलेंस 102
  4. फॉल्ट रिपेयर सर्विस 198
  5. डायरेक्टरी सर्विस 197
  6. फ्री फोन सर्विस 1600 xyz एवं ABCD