विभिन्न बिलिंग स्कीमों जैसे ईसीएस, वीडी, ग्रुप बिल डिस्काउंट
ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम):
अहमदाबाद टेलीकॉम जिला ग्राहकों को नई सुविधाएं देने में सबसे अग्रणी है. इस समय एक नई ईसीएस स्कीम शुरु की गई है, जिसमें लाइन में लगे बिना बिल का भुगतान किया जा सकता है और साथ ही बिल की भुगतान राशि पर 1% छूट भी दी जाएगी. इसी तरह, ग्राहकों को नई ईसीएस स्कीम से दोहरा लाभ होगा.इसके अतिरिक्त, ग्राहकों के हित में, टेलीफोन बिल की राशि बिल के भुगतान की अंतिम तारीख को उनके बैंक अकाउंट से निकाल लिया जाएगा. अतः, वे बिना किसी असुविधा के प्लान करके अपने बिल की राशि अपने बैंक अकाउंट में रख सकते हैं.
इसके लिए टेलीफोन बिल संग्रहण केंद्रों से अथवा टेलीकॉम रेवेन्यू के लेखा अधिकारी कार्यालय से सहमति-पत्र एकत्र किए जा सकते हैं.इस नई ईसीएस स्कीम का लाभ लेने के लिए, यह आवश्यक है कि ग्राहक मेनडेट फार्म भरने से पहले यदि कोई हों, तो अपने समस्त बकाया बिलों का भुगतान कर दें. तथापि यह स्कीम/सुविधा बीएसएनएल कॉरपोरेट बिलिंग स्कीम ग्राहकों के लिए नहीं है.
अधिक जानकारी के लिए, ग्राहक व्यक्तिगत रूप से या फोन के द्वारा अपने क्षेत्र टेलीकॉम रेवेन्यू के लेखा अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. बीएसएनएल कॉल सेंटर का 1500 नंबर डायल करके भी समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
बीफोन में ग्रुप बिलिंग स्कीम
यदि आपके नाम पर/ संगठन की भागीदार फर्मों/ कंपनियों के समूह के नाम पर 5 से अधिक टेलीफोन काम कर रहे हैं और इनके समेकित उपयोग का प्रभार 1,00,000 रु. प्रति माह से अधिक रहता है, तो आप इस स्कीम के अंतर्गत अपने फोन पंजीकृत करवा सकते हैं और इनका एक समेकित बिल पा सकते हैं तथा एक ही चैक द्वारा भुगतान कर सकते हैं. इस स्कीम के अंतर्गत आपको सभी फोनों का मदवार बिल भी प्राप्त होगा.- रु. 1,00,000/- से अधिक के मासिक बिलों पर 5% छूट
- रु. 2,00,000/- से अधिक के मासिक बिलों पर 10% छूट
स्वैच्छिक जमा स्कीम
- ग्राहक अपने टेलीफोन बिल अदा करने के लिए इस स्कीम के तहत स्वैच्छिक तौर पर धनराशि जमा कर सकते हैं.
- ग्राहक अपनी जमा राशि पर प्रति वर्ष 9% ब्याज अर्जित करते हैं.
- बिल के भुगतान के लिए ग्राहकों को बीएसएनएल कार्यालय जाने की आवश्कता नहीं है.
- देरी से भुगतान पर डिस्कनेक्शन का कोई डर नहीं.
- प्रत्येक माह का टेलीफोन बिल जमा राशि में से काट लिया जाएगा.
- स्कीम के अंतर्गत ब्याज के लिए स्वैच्छिक जमा अर्हता की न्यूनतम राशि पिछले 6 माह की औसत बिल राशि को 6 से गुणा करते हुए प्रति माह की औसत बिल राशि से कम नहीं होनी चाहिए.
- स्कीम के अंतर्गत ब्याज के लिए स्वैच्छिक जमा अर्हता की न्यूनतम राशि पिछले 6 माह की औसत बिल राशि को 12 से गुणा करते हुए प्रति माह की औसत बिल राशि से कम नहीं होनी चाहिए.
- ग्राहकों को अपने क्षेत्र के संबंधित लेखा अधिकारी से संपर्क करना होता है.
- स्वैच्छिक जमा स्कीम के लिए 1500 (टोल फ्री) नंबर डायल करें.
कॉरपोरेट बिलिंग एवं मासिक सेल्यूलर बिलों के लिए छूट
सर्किल में समान ग्राहक के लिए कुल संयुक्त मासिक सेल्यूलर बिल | छूट |
रु. 50,000 से कम | शून्य |
रु. 50,00 से रु. 1,00,000 | 2.5% |
रु. 1,00,001 से रु. 1,50,000 | 5% |
रु. 1,50,001 से 2,00,000 | 5.5% |
रु. 2,00,001 और अधिक | 10% |