डायरेक्ट इंटरनेट एक्सेस (DIAS)


यह क्या है?

  • विद्यमान टेलीफोन लाइनों पर हाई स्पीड सिमट्रिकल इंटरनेट एक्सेस के लिए एक वायर-लाइ न सोल्यूशन देता है।
  • एक सदैव चालू रहने वालाइंटरनेट एक्सेस उपलब्ध कराता है जो ग्राहक के निवास स्थान पर स्थायी रूप से उपलब्ध रहता है।
  • ग्राहक के निवास स्थान पर एक सिंगल ट्विस्टिड-पेयर वायर पर वॉयस और इंटरनेट डेटा पैकेट को कंबाइन करता है।

एक डीआईएएस सिस्टम सिस्टेमेटिक डायग्राम:


What does it have?


आईएएन के कार्य
  • अनेक सब्सक्राइबरों (प्रत्येक आईएएन में 60) के वॉयस और डेटा ट्रेफिक को अलग-अलग करता है
  • ई1 लिंक का उपयोग करते हुए पीएसटीएन (वी 5.2 पर) और इंटरनेट (ई1 डेटा पोर्ट या इथरनेट पोर्ट) के स्वतंत्र रूट उपलब्ध कराता है
  • एक्सचेंज की एक एक्सेस यूनिट का कार्य करता है और सब्सक्राइबर को एक्सचेंज की समस्त सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराता है।
  • इंटरनेट के लिए वाया ई1 लिंक (अधिकतम कंसन्ट्रेशन 8 : 1) के माध्यम से 64 केबीपीएस / 128 केबीपीएस कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है।

आईएएन क्या कार्य करता है

  • वॉयस ट्रेफिक और इंटरनेट ट्रेफिक को अलग करता है
  • वॉयस ट्रेफिक प्रत्येक बीडीएसयू/ एचडीएसयू से एक्सचेंज से जुड़े एक 64केबीपीएस स्लॉट पर स्विच किया जाता है।
  • आईएएन और स्विच के बीच इस्तेमाल होने वाला प्रोटोकॉल वी5.2 मानक का होता है, विकल्प के तौर पर आईएएन एक SMUX यूनिट हो सकता है, जो डीआईएएस सब्सक्राइबर को 2-डब्ल्यू इंटरफेस पर एक्सचेंज से जोड़ेगा।

अतः, आईएएन एक्सचेंज की एक एक्सेस यूनिट के रूप में कार्य करता है और सब्सक्राइबर को एक्सचेंज की सेवाएं उपलब्ध कराता है।

प्रत्येक बीडीएसयू/एचडीएसयू से इंटरनेट ट्रेफिक आईएएन (इस प्वाइंट पर, आईएएन महत्वपूर्ण रूप से एक रिमोट एक्सेस सर्वर – RAS का कार्य करता है) से जोड़ा जाता है और उसे एक 10 एमबीपीएस इथरनेट पर अथवा एक ई1 लीज्ड लाइन पर गुजारा जाता है। आईएसपी से कनेक्शन के लिए आईएएन पर ऐसे दो पोर्ट तक उपलब्ध कराए जाते हैं।

एक्सचेंज पर इंटीग्रेटिड एक्सेस नोड (IAN)

  • अनेक सब्सक्राइबरों के वॉयस और डेटा ट्रेफिक को अलग करता है
  • उन्हें क्रमशः पीएसटीएन और इंटरनेट पर स्वतंत्र रूप से राउट करता है।
  • बरास्ता ई1 वॉयस पोर्ट्स को पीएसटीएन से कनेक्ट करने के लिए उन्हें या तो इंटरनेट अथवा इथरनेट पोर्ट के माध्यम से जोड़ा जाता है
  • आईएएन और स्विच के बीच इस्तेमाल होने वाला प्रोटोकॉल वी5.2 मानक का होता है
  • प्रत्येक बीडीएसयू/एचडीएसयू से इंटरनेट ट्रेफिक आईएएन (इस प्वाइंट पर, आईएएन महत्वपूर्ण रूप से एक रिमोट एक्सेस सर्वर – RAS का कार्य करता है) से जोड़ा जाता है और उसे एक 10 एमबीपीएस इथरनेट पर अथवा एक ई1 लीज्ड लाइन पर गुजारा जाता है। आईएसपी से कनेक्शन के लिए आईएएन पर ऐसे दो पोर्ट तक उपलब्ध कराए जाते हैं।
  • प्रत्येक बीडीएसयू/एचडीएसयू से इंटरनेट ट्रेफिक को आईएएन से जोड़ा जाता है।
  • मल्टीपर आईएएन को एक्सचेंज परिसरों से भी कास्केड किया जा सकता है।

बीडीएसयू क्या होता है?

बेसिक डिजिटल सब्सक्राइबर यूनिट
  • सोहो (स्माल आफिस होम आफिस) का डिजाइन और रेजिडेंशियल इंटरनेट उपयोगकर्ता
  • 128 केबीपीएस की अधिकतम डेटा दर पर एक स्थायी इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था करता है, जब टेलीफोन प्रयोग में होता है तो यह दर गिरकर 64 केबीपीएस हो जाती है और जब टेलीफोन वापस हुक पर रखा जाता है तो यह दर फिर से 128 केबीपीएस पर वापस आ जाती है।
  • उपभोक्ता के निवास पर टेलीफोन इंटरफेस (RJ11) और एक इथरनेट पोर्ट (RJ45) के साथ स्थित होता है जिससे इंटरनेट एक्सेस की व्यवस्था की जाती है।
  • एसी मेन (110V/230V) के साथ लोकल पावर ऑफ होता है और पावर विफल होने की स्थिति में बैकअप बैटरी सपोर्ट होती है।
  • पावर विफलता के दौरान इंटरनेट एक्सेस देने वाला इथरनेट पोर्ट ऑफ हो जाता है।

विशेष रूप से, बैटरी बैकअप 8 घंटे का स्टेंडबाई समय देती है और 4 घंटे का टॉक टाइम देती है।

बेसिक डिजिटल सब्सक्राइबर यूनिट ( बीडीएसयू)

  • उपभोक्ता के निवास पर वॉयस और इंटरनेट डेटा पैकटों को एक सिंगल ट्विस्टिड-पेयर वायर पर कंबाइन करता है।
  • 128 केबीपीएस की अधिकतम डेटा दर पर एक स्थायी इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था करता है, जब टेलीफोन प्रयोग में होता है तो यह दर गिरकर 64 केबीपीएस
    हो जाती है और जब टेलीफोन वापस हुक पर रखा जाता है तो यह दर फिर से 128 केबीपीएस पर वापस आ जाती है।
  • उपभोक्ता के निवास पर टेलीफोन इंटरफेस (RJ11) और एक इथरनेट पोर्ट (RJ45) के साथ स्थित होता है जिससे इंटरनेट एक्सेस की व्यवस्था की जाती है। एसी मेन (110V/230V) के साथ लोकल पावर ऑफ होता है और पावर विफल होने की स्थिति में
  • बैकअप बैटरी सपोर्ट होती है। पावर विफलता के दौरान इंटरनेट एक्सेस देने वाला इथरनेट पोर्ट ऑफ हो जाता है। विशेष रूप से, बैटरी बैकअप 8 घंटे का स्टेंडबाई समय देती है और 4 घंटे का टॉक टाइम देती है।
  • इंटीग्रेटिड एक्सेस नोड से कनेक्ट होने पर या तो किसी गली के कोने (कर्ब) पर अथवा एक्सचेंज में स्थित होने पर एक ट्विस्टिड पेयर कॉपर वायर का उपयोग किया जाता है।
  • यदि 0.5 मि.मी. की ट्विस्टिड-पेयर वायर का उपयोग किया जाता है तो कॉपर की अधिकतम लंबाई 5 कि.मी. हो सकती है।
  • इसमें न्यूनतम राउटिंग फंक्शन होते हैं और पैकेट्स को इथरनेट पर राउट करने का अर्थ है आईएसपी के लिए आईएएन तक

एचडीएसयू से क्या अभिप्राय है?

हाई बिट रेट डिजिटल सब्सक्राइबर यूनिट

  • सब्सक्राइबरों के लिए डिजाइन की गई
  • 8 टेलीफोनों के लिए वॉयस कनेक्टिविटी दे सकती है और - 2 एमबीपीएस तक स्थायी डेटा कनेक्टिविटी दे सकती है, जब 8 टेलीफोन उपयोग में हों तो यह कनेक्टिविटी कम होकर 512 केबीपीएस हो जाती है।
  • इसमें एक इथरनेट पोर्ट और 4/8 टेलीफोन इंटरफेस (RJ11) की सुविधा है, अतः किसी कॉरपोरेट कार्यालय में 4 से 8 अलग-अलग टेलीफोनों को कनेक्ट करने की क्षमता है।

बीडीएसयू और एचडीएसयू का कनेक्शन

बीडीएसयू और एचडीएसयू - इंटीग्रेटिड एक्सेस नोड से कनेक्ट होने पर या तो किसी गली के कोने (कर्ब) पर अथवा एक्सचेंज में स्थित होने पर एक ट्विस्टिड पेयर कॉपर वायर का उपयोग किया जाता है।
बीडीएसयू - यदि 0.5 मि.मी. की ट्विस्टिड-पेयर वायर का उपयोग किया जाता है तो कॉपर की अधिकतम लंबाई 5 कि.मी. हो सकती है।
एचडीएसयू
  • आईएएन से कनेक्ट करने के लिए कॉपर का उपयोग
  • किस अधिकतम दर पर इंटरनेट एक्सेस दी जा सकती है
  • वह है एचडीएसयू इथरनेट पोर्ट पर 2 एमबीपीएस
  • कॉपर वायर की लंबाई 2.5 कि.मी. (0.5 मि.मी.ट्विस्टिड पेयर कॉपर) हो सकती है
  • एचडीएसयू-आईएएन लिंक पर बिट-रेट कॉपर की अधिक लंबाई की वायर के कारण गिर सकता है, अतः एचडीएसयू इथरनेट पोर्ट पर इंटरनेट एक्सेस रेट भी कम हो जाएगा।

एचडीएसयू और बीडीएसयू दोनों का न्यूनतम इनबिल्ट राउटिंग फंक्शन होता है और इथरनेट पर पैकेट्स राउट से अभिप्राय आईएसपी के लिए आईएनए की राउटिंग से है।